बापू ,
बापू,
///////////
बापू थे देश के गौरव अभिमान ,
बापू थे सत्यवादी पुरुष महान ।
जाति पाति के भेदभाव को ,
स्वदेश से दूर कर ,
एक सूत्र मे बाधने हेतु
एकता के भाव का संचार कर ।
सारी जनता को समझा एक समान ,
बापू थे सत्य वादी पुरुष महान ,
कई बार जेल यात्रा कर
श्वानों की यातनाएं सहीं
अंग्रेजों के कई कोड़े खाकर ,
उनके लाखों जुल्में सहें।
सत्य अहिंसा छोड़ न कभी दिया हिंसा पर ध्यान
बापू थे सत्य पुरुष महान
अपने लहू को तेल समक्ष
मानवता का दीप जलाया
अनेक मुसीबतों से लड़कर
सांप्रदायिकता को शांत कराया
वास्तव मे दिया देश को सात्विक ज्ञान
बापू थे सत्य वादी पुरुष महान
देश को आजाद कराकर
नेहरू को प्रधान बनाया
देश वासियों को अमृत पिलाकर
विष को अपने कंठ बसाया ,
बन चले थे देश का स्वर्गीय विमान
बापू थे सत्यवादी पुरुष महान
धन्य है ये पावन भूमि
कि जिसने गांधी जैसा सुत जनमाया
धन्य हैं उनके पावन कर्तव्य
जिसने देश महान बनाया
हम भारत वासी दे उन्हें आदर व सम्मान
बापू थे सत्यवादी पुरुष महान ।
से
Supriya Pathak
17-Sep-2022 11:26 PM
Achha likha hai 💐
Reply
Pratikhya Priyadarshini
16-Sep-2022 09:27 PM
Achha likha hai 💐
Reply
Swati chourasia
16-Sep-2022 08:47 PM
बहुत खूब
Reply